मुंडन संस्कार को जाते कमांडर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आकर भिड़ी एक की मौत कई घायल

A speeding Scorpio collided with the commander on his way to the mundan rites, one dead, many injured

मुंडन संस्कार को जाते कमांडर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आकर भिड़ी एक की मौत कई घायल

बलिया. सोमवार को करीब 05.30 बजे थाना क्षेत्र गड़वार के ग्राम मझौवा से जीप कमांडर No UP 61D 3415 में सवार होकर 8–10 पुरुष एवं महिलाएं ग्राम मझौवा से बलिया ओहार में जा रहे थे.

इंदरपुर पेट्रोल टंकी के पास पुलिया के समीप बलिया की तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी No 82 AE 1838 तथा ओहारकं में जा रही कमांडर जीप में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कमांडर जीप मौके पर पलट गई जिसके कारण जीप में सवार 8 लोग घायल हो गए स्कॉर्पियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

घायलों को मौके से पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से सीएचसी नगरा भेजा गया जहां पर कमांडर जीप में सवार दो व्यक्तियों रमाशंकर चौहान पुत्र खिचड़ी चौहान उम्र करीब 45 वर्ष तथा उनके पिता खिचड़ी चौहान उम्र करीब 65 वर्ष की मृत्यु हो गई है. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’