11 मई को – कारखानों में रहेगा अवकाश

mexkslfk ;fldj

11 मई को  – कारखानों में रहेगा अवकाश

बलिया. जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी, बलिया ने बताया है कि प्रमुख सचिव उ०प्र० शासन श्रम अनुभाग-3 लखनऊ, द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है.

तत्क्रम में जनपद बलिया के विभिन्न प्रतिष्ठानों /  कारखानों में नियोजित कर्मकार श्रमिकों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु “द्वितीय चरण” 11.05. 2023 (दिन बृहस्पतिवार) को सवैतनिक अवकाश रहेगा, जिससे प्रतिष्ठान में नियोजित श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

यदि कोई प्रतिष्ठान व  कारखाने मतदान के दिन खुले पाये जाते है, तो सेवायोजक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE