तिलक उत्सव से बाइक चोरी थाने में दी तहरीर
दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अड़रा निवासी राजेंद्र वर्मा पुत्र क्षितेश्वर वर्मा की मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी ए एम 3922 विगत रात्रि करीब 9:00 बजे ग्राम सभा दुबहड़ के धरनीपुर निवासी पूर्व प्रधान राकेश सिंह के दरवाजे से चोरी हो गई है.
ज्ञात हुआ कि मंगलवार को राकेश सिंह के घर तिलक का कार्यक्रम था जिसमें राजेंद्र वर्मा निमंत्रण देने के लिए गए थे. निमंत्रण देकर जैसे ही घर जाने के लिए लौटे तो गाड़ी गायब थी.
काफी तलाश करने के बावजूद भी नहीं मिली तो उसी दौरान 112 नंबर पर फोन करके गाड़ी गायब होने की सूचना दिया गया. बुधवार की सुबह दुबहड़ थाने में राजेंद्र वर्मा ने लिखित तहरीर दी है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट