अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सेटों में प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सेटों में प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बांसडीह, बलिया. उत्तरप्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में बांसडीह में नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को बांसडीह नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह द्वारा तीन सेट में नामांकन किया गया वहीं 1फार्म की बिक्री भी हुई जबकि सभासद के पदों के लिये 18 लोगो ने नामांकन किया व 7 फार्म खरीदे गये.

रेवती नगर पंचायत के लिये अध्यक्ष पद के 4 फार्मो की बिक्री हुई जबकि नामांकन शून्य रहा वही 17 सभासद प्रत्याशियों का नामांकन हुआ व 6 फार्म की बिक्री हुई नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद के लिये धनवतिया पत्नी रामजन्म व बुचिया पत्नी घूरा सहित दो लोगो ने नामंकन दाखिल किया व 1 फार्म की बिक्री हुई. सभासद पद के लिये 15 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया व 4 फार्म की बिक्री की गई.
सहतवार में अध्यक्ष पद के लिये 4 प्रत्याशियों क्रमशः अशोक पुत्र बीरेंद्र, संतोष पुत्र हरेराम, सूर्यकांत पुत्र राजनरायन,राजीव पुत्र विश्वनाथ ने नामांकन किया व एक फार्म की बिक्री हुई, वहीं सभासद के लिये 7 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया और 8 पर्चे की बिक्री की गई.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE