चांददियर उप चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न

बलिया. क्षेत्र पंचायत मुरली छपरा के चांददियर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त प्रधान पद पर गुरुवार को उप चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ.
उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि चाँद दियर पंचायत में ग्राम प्रधान के उप चुनाव में लगभग 56% वोट पड़े है. इस दौरान उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र, क्षेत्राधिकारी उस्मान,सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार बैरिया सुदर्शन राम, प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मबीर सिंह व थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल भारी पुलिस बल के साथ ग्राम सभा के प्रत्येक बूथ पर चक्रमण करते रहे.

मतदान सुबह सात बजे ही बूथों पर ग्राम प्रधान पद के एजेंटों की नियुक्ति के बाद कागजी खानापूर्ति कर प्रारम्भ कर दिया गया. मतदाता भारी उत्साह के साथ लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने घर लौटकर पुनः अपने काम मे लग गये. दूसरे के स्थान पर वोट देने के लिए पहुचे लोगो को बूथ पर मौजूद एजेंटो के शिकायत पर और गलत पाए जाने पर पुलिस ने बैरंग कड़ी चेतावनी देकर लौटा दिया.

कुछ चिन्हित शरारती लोगो को पुलिस अपने गाड़ियों में चुनाव सम्पन्न होने तक बैठाये रखा. शाम होने के बाद उन लोगो का नाम पता नोट कर उन्हें सकुशल रिहाई कर दी. पुलिस के भय से फाल्स वोट पर पूर्णतया विराम लग गया. लोगो का कहना है कि प्रशासन के कड़े तेवर व सक्रियता होने से शांतिपूर्ण तरीके से उप चुनाव सम्पन्न हुआ.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’