भुवाल छपरा में दो पक्षों में हुई सैकड़ों राउंड फायरिंग

road accident

गोली लगने से घोड़ी की मौत, गांव में तनाव, पुलिस तैनात
बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापार भुआल छपरा गांव में फेंकू ब्रम्ह बाबा के समीप बुधवार की सुबह पड़ोसियों में गम्हार के पेड़ की टूटी डाली पर अपना अपना मालिकाना हक जताने को लेकर दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी. इस फायरिंग में दरवाजे पर बंधी घोड़ी की गोली लगने से घटना स्थल ही मौत हो गयी. घोड़ी को गोली लगने के बाद पुनः ताबड़तोड़ दोनों तरफ से फायरिंग की गयी.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बरमेश्वर मिश्र व शम्भू ठाकुर निवासी भुवाल छपरा के घर के समीप गम्हार के पेड़ की डाली पेड़ से टूट का गिरी थी. टूटी डाली पर दोनों पक्ष अपना अपना हक जता रहे थे. इसी बीच तनाव बढ़ने के दौरान दोनों पक्ष द्वारा असलहों का प्रदर्शन के साथ ही अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी.

फायरिंग में बरमेश्वर मिश्र की दरवाजे पर बंधी घोड़ी की गोली लगने से मौत हो गयी. दोनों परिवारों के बीच जमीन सम्बन्धी पुरानी रंजिश में मुकदमेबाजी चल रही है व पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है.घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी लेने के बाद घटना की जानकारी बैरिया पुलिस को दी.

बैरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लेने के उपरांत गांववासियों से पूछताछ की. इस सम्बन्ध में एसएचओ धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारही है. गोलीबारी में मृत घोड़ी का पोस्टमार्टम की कार्यवायी की जा रही है. ऐहतियात के तौर पर गंगा पार भुवाल छपरा गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है. समाचार भेजे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’