
पूर्व प्रधान सुरेश की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप. रसड़ा तहसील से जमानत करा लौट रहे थे पूर्व प्रधान. मोटरसाइकिल रोककर अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली. गोली मारकर फरार हुए अज्ञात बदमाश.
गोली लगने से पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की मौत. सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. रसडा थाना क्षेत्र के नथुपुर गांव के पास का मामला.
बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट