चूल्हे की चिंगारी से लगी आग 3 रिहायशी झोपड़ी खाक

live blog news update breaking

दुबहर बलिया. क्षेत्र के नगवा गांव में बृहस्पतिवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई.
ज्ञात हो कि नगवा हरलाल छपरा निवासी खैरुन् निशा की बहू अपने घर में खाना बनाकर दोपहर में सो गई. कुछ देर बाद चूल्हे की चिंगारी से उसके छप्पर में आग पकड़ ली, जो देखते ही देखते खैरून निशा पत्नी विजय भांट, निसार पुत्र विजय भांट, समीम पुत्र विजय भांट की रिहायशी झोपड़ियां जल गई. उसमें रखा दैनिक उपयोग का सारा सामान, अनाज, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया.

घटना के उपरांत सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस एवं स्थानीय थाने की पुलिस ने मौका मुआयना कर अधिकारियों को सूचित किया . आग पर काबू आसपास के लोगों के सहयोग से ही हो सका.
केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’