जन चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखा

रसड़ा(बलिया). कोटवारी गांव के पंचायत भवन के प्रांगण में जन चौपाल आयोजित किया. ग्रामीणों ने राशन कार्ड वृद्धा पेंशन एवम आवास के समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा. जल निगम के सहायक अभियंता रवि कुमार चौहान, खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ज्ञान प्रकाश पांडे, एडीओ एस्टी अमित सिंह, नलकूप विभाग विवेक कुमार, पशुपालन से मुन्ना प्रसाद खाद्य रसद विभाग से संजय कुमार यादव ने अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को समाधान किए.

मानिकचंद राजभर अख्तर अली ने अंत्योदय कार्ड कटने की शिकायत किया. वही रामनाथ गोड राम अशीष सिंह रोशन राम ने आवास की समस्या उठाया. महिलाओं ने आन लाइन राशन कार्ड आवेदन करने के बावजूद कार्ड नही बनने एवं पर्सन पेंशन न आने एवम पेंशन न आने की समस्या को उठाया. इस मौके पर प्रधान संजय गुप्ता, सचिव नित्यानंद सिंह, ऋषभ सिंह, सगीर अहमद, बब्बन कन्नौजिया, विनोद राम, रामआसरे चौरसिया आदि उपस्थित रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE