अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक बनी योजना

दुबहर , बलिया. मंगल पांडे विचार मंच की आवश्यक बैठक रविवार के दिन मीडिया सेंटर अखार पर अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में शहीद-ए-आजम मंगल पांडे की जयंती 30 जनवरी को धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहीद मंगल पांडे की जयंती 30 जनवरी 1831 ही सही है, जिसे उनके पैतृक गांव नगवा सहित पूरे जनपद के लोग धूमधाम से मनाते हैं.

बैठक में मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उनकी जयंती जो गूगल पर गलत दर्शाई जा रही है उसको सही कराने की दिशा में पहल करें. बैठक में मुख्य रूप से गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, बबन विद्यार्थी, नितेश पाठक, डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, विवेक सिंह ,विश्वनाथ पांडे, संतोष जायसवाल, रणजीत सिंह आदि लोग रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE