ट्रैक्टर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत

road accident Symbolic

बैरिया बलिया. छपरा बिहार से हीरो मोटरसाइकिल से देर शाम घर लौट रहे एक 40 वर्षीय युवक की अनियंत्रित गति से सामने से आ रही ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार टक्कर में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी द्वारा दिये गये तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरे पति सुनील कुमार महतो निवासी लाला टोला थाना रिविलगंज,छपरा बिहार अपने किसी कार्य से गये थे. काम निपटाने के उपरांत शाम को घर लौट रहे थे.इसी बीच बकुल्हा संसार टोला मार्ग पर नौका टोला इब्राहिमाबाद नौबरार के समीप देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से मेरे पति की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के वक्त पीछे से आ रहे सिताब दियारा निवासी युवकों ने घटना स्थल पर रुक कर मृतक युवक की पहचान कर इसकी सूचना दी.

मृतक की पत्नी किरण देवी की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक पुतुल यादव पुत्र कृष्ण भगवान यादव निवासी नवका टोला इब्राहिमाबाद थाना कोतवाली बैरिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पत्नी किरण देवी के तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध गैर इरादतन मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा जगह जगह दबिश दी जा रही है. बहुत जल्द चालक गिरफ्त में होगा.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE