एसपी ने किया औचक निरीक्षण, आल इज वेल

बांसडीह, बलिया. शासन के मंशानुरूप एसपी राजकरन नय्यर भी लगातार थानों पर नजर बनाए हुए हैं ताकि सुरक्षा की लिहाज से कोई पुलिस कर्मी लापरवाही ना बरते यही वजह है कि शनिवार को देर शाम बांसडीह कोतवाली में एसपी औचक निरीक्षण में आ धमके लेकिन आल इज वेल रहा.

जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम बांसडीह थाना में जैसे ही पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर पहुंचे तो वहां उपस्थित सभी पुलिस कर्मी अवाक रह गए.वहीं औचक निरीक्षण में एसपी ने लंबित मामलों का गहन जांच किया. साथ ही मौके पर थाना में आए लोगों से बात कर एसपी संतुष्ट हुए. इतना ही नही थाना के मालाखाना, कार्यालय में रखे हुए कागजातों जैसे अपराध ,त्यौहार का रजिस्टर,भूमि विवाद , हिस्ट्रीशीटर,महिला उत्पीड़न सहित तमाम अभिलेखों के रख रखाव का गहन अध्ययन करते हुए अपने अधीनस्थों को एसपी राज करन ने दिशा निर्देश दिया. तथा थाना परिसर में पूरी तरह संतुष्ट होकर आल इज वेल पाया.

कोरोना की दृष्टि से बचाव का सुझाव देते हुए खुद मास्क पहन कर निकले पैदल एसपी
थाना बांसडीह परिसर में औचक निरीक्षण के पश्चात खुद मास्क पहनकर एसपी राज करन पैदल ही सड़क पर निकल गए. साथ में सर्किल ऑफिसर राजेश कुमार तिवारी, कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी चल पड़े.बांसडीह ब्लॉक तक निगरानी करते हुए एसपी खुद भ्रमण करते नजर आए.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’