बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों व जनपद स्तरीय अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि उन्हें मुख्यालय से बाहर उच्चाधिकारियों /शासन निदेशालय स्तर पर किसी बैठक में व न्यायालय या आयोग में उपस्थित होना अनिवार्य है तो वे लिखित रूप से अवगत कराने के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे. कहा कि व्यक्तिगत कार्य से पूर्वानुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ें. भविष्य में कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय छोड़ता है तो उसे गम्भीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता मानते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.