खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित महायज्ञ की जल यात्रा 24 दिसम्बर को

रुद्र महायज्ञ की अंतिम तैयारियों को लेकर संकीर्तन नगर में बैठक सम्पन्न , उ0प्र0 व बिहार प्रान्त के सैकड़ों गांवों के श्रद्धालुओं ने लिया बैठक में भाग

बैरिया, बलिया . प्रतिवर्ष की भांति देश महान संत श्री मुनीश्वरानन्द जी उर्फ खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आश्रम संकीर्तन नगर (श्रीपाल पुर) में संत श्रीरोमणि स्वामी हरिहरानंद जी के नेतृत्व में विगत दिन बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में महायज्ञ के जलयात्रा, पूजन, विशाल भंडारा तथा आश्रम व्यवस्था को लेकर सभी विषयों पर चर्चा की ग बैठक में श्री खप्पड़िया बाबा परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने महायज्ञ में सहयोग व व्यवस्थाओं में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित की .

प्राप्त समाचार के अनुसार महायज्ञ की भव्य जलयात्रा 24 दिसम्बर दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे से निकाली जाएगी. रविवार को पंचाग पूजन,वेदी पूजन तथा अरणी मंथन का कार्यक्रम होगा तथा रुद्रमहायज्ञ सोमवार से प्रारंभ होकर 5 जनवरी तक चलेगा. 6 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रसाद वितरण व विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा. बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, धर्मबीर उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, विश्वरंजन सिंह, श्यामसुंदर उपाध्याय, राणाप्रताप सिंह,बृषभान सिंह, गार्ड साहब,संजय सिंह,अमर नाथ सिंह, अमित उपाध्याय, सन्तोष सोनी, शिवमंगल वर्मा,डॉ0 हरीश सिंह, आनन्द द्विवेदी, आनन्द गोड़, सधीर पाण्डेय,धर्मपाल सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवकरण मौर्य,राजनारायण तिवारी तथा रंजय यादव आदि ने भाग लिया . बैठक का संचालन शैलेश सिंह ने किया .

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE