ठंड में बड़ी चोरी की घटनाएं

सिकंदरपुर, बलिया. ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरों का आतंक बढ़ना शुरू हो गया है. दिनदहाड़े चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन उनके अंदर पुलिसिया हनक नहीं दिख रही है.

पिछले 6 दिनों में सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे के समीप स्थित आधा दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थानों के आगे से छात्र-छात्राओं के 13 साईकिलें चोरों द्वारा चुरा ली गई है, जिनसे छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित कोचिंग संस्थानों के सामने से दिनदहाड़े छात्र-छात्राओं की साइकिलों को चुरा लेने से छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों का विश्वास अब पुलिस से उठना शुरू हो गया है.

अभिभावकों सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि पुलिस की सक्रियता रहती और पुलिस निरंतर भ्रमण करती रहती तो ऐसी घटनाए नहीं घटती.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’