झाड़ियों में मिला एक नवजात

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के बिद्या भवन नारायणपुर में गांव के बगल के झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला. इसकी सूचना किसी ने प्रभारी निरीक्षक बांसडीह को दी. मौके पर पहुँचे प्रभारी पंकज सिंह ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से सूचना दी जिस पर चाइल्ड लाइन केयर सेंटर के सदस्यों ने बच्चे को अपने सुपर्दगी में लिया.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह क्षेत्र के बिद्याभवन नरायनपुर में सुबह एक नवजात बच्चा मिलने की सूचना पुलिस को 112 नम्बर पर मिली और गाव में यह बात आग की तरह फैल गई. इसी बीच गांव की ही मानती देवी पत्नी पंचदेव राजभर ने बच्चा लेने की इच्छा जाहिर की परन्तु सीडब्लूसी की बाध्यताओं के वजह से मिला नवजात बच्चा चाइल्ड लाइन केयर सेंटर बलिया को सुपुर्द किया गया. बच्चा मिलने से क्षेत्र में अलग-अलग बातों की चर्चा हो रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’