महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को मिला स्मार्टफोन

सहतवार (बलिया). श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत महाविद्यालय सहतवार के शास्त्री तृतीय खण्ड सत्र-2021-22 में पंजीकृत 12 छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुमार राय द्वारा वितरण किया गया. स्मार्ट फोन पाकर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का चेहरा खिल उठा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चों को उच्च शिक्षा मिले. बच्चे ही देश की भविष्य है. हमारे देश के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहेंगे तो परिवार ही नहीं क्षेत्र, जिला सहित हमारे देश का नाम रोशन होगा.

इस अवसर पर महंत श्री श्री 108 श्री सुखदेव दास जी महाराज , शिक्षक गण- श्रीमती किरन सिंह, संकटमोचन उपाध्याय, राहुल कुमार दूबे, अमित कुमार राय, जे. पी. सिंह, बैभव शुक्ला, पंकज ओझा, राम इकबाल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE