बांसडीह, बलिया. बिजली विभाग की लापरवाही या जन प्रतिनिधियों की निगाहें न पड़ना कहा जाय।जो भी है यह बिजली खंभा खुद शायद पूछ रहा है. अगर कोई हादसा हो तो जिम्मेदार कौन होगा? यक्ष प्रश्न है.
बिजली विभाग भले ही अपना पल्ला झाड़ ले लेकिन बांसडीह नगर पंचायत में एक नही कई जगह जर्जर तार खतरा का संदेश दे रहे हैं. ऐसे में गुदरी बाजार में जाने मुख्य मार्ग पर लगा खंभा भी हादसा का दावत देते हुए नजर आ रहा है. अब यह खंभा दुरुस्त कब होगा यह बता पाना मुश्किल है. वजह कि नगर पंचायत चुनाव की सूची जारी हो गई है.
6 माह भी नही हुआ जब डुमरिया में दिखी थी बिजली विभाग की लापरवाही
बांसडीह तहसील अंर्तगत सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का हादसा लोग भूल नही पाते हैं. 6 माह अभी नही हुआ जहां बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर तार टूट कर खेत में गिरा थाऔर शौच करने गए डुमरिया का एक युवक और गाजीपुर का युवक करंट की जद में आ गए थे. दोनों रिश्ते में जीजा – साला जिनकी उक्त बिजली स्पर्श से मौत हो गई थी। सरकार ने मुआवजा भी दिया। इस तरह की घटनाओं से कब तक निजात मिलेगी? समय ही बतायेगा.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट