जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एआरओ और बीएलओ की बैठक ली. उन्होंने पुनरीक्षण से जुड़े कार्य के संबंध में तहसीलवार अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी ने फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 की जानकारी ली. निर्देश दिया कि समय रहते कार्यवाही पूरी कर ली जाए. साथ ही इस बार मतदान में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी कार्य लिया जाए. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को उन्होंने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक होने तक उन्हें सभी फॉर्मो की सही जानकारी दी जाए, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’