विद्यालय में लगे पंखे, बीएसए ने किया लोकार्पण

बलिया। जनपद के शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय, उजियार पर जन सहयोग एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक जुनेद अख्तर व अन्य अध्यापकों के प्रयास एवं सहयोग से 10 सीलिंग फैन तथा स्टेबलाइजर लगाया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने इसका लोकार्पण किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रयास जनपद एवं शिक्षा विभाग के लिए एक उदाहरण है. इससे अन्य स्थानों पर ऐसा करने की लोगों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने सभी शिक्षकों अभिवावकों एवं प्रधानाध्यापक को बधाई दी तथा इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की. खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार एवं प्रधानाध्यापक जुनेद अख्तर ने मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह का स्वागत किया तथा स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, धनंजय, प्रधान प्रतिनिधि कामता राय, पूर्व ग्राम प्रधान डॉ. विमलेश राय, समस्त एबीआरसी एनपीआरसी समन्वयक एवं शिक्षक मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’