

बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली ने परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का सीबीएसई क्लस्टर पांच खो खो चैंपियनशिप आयोजित करने का प्रथम अवसर सनबीम विद्यालय अगरसंडा बलिया को प्रदान किया है.
बताते चलें कि इस चैंपियनशिप का आयोजन 6, 7 एवं 8 नवंबर को होना है. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण तीन दिवसीय महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहेंगे. चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, फैजाबाद एवं गोरखपुर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष दयाशंकर वर्मा मौजूद रहेंगे.
