बैरिया/बिल्थरारोड (बलिया)। उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार व क्षेत्रधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे के साथ फूड सेफ्टी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बुधवार को अचानक बैरिया व रानीगंज बाजार की मिठाई की आधा दर्जन दुकानो से मिठाई की सैम्पल लिया. उधर, बिल्थरारोड में उपजिलाधिकारी बाबू राम के नेतृत्व में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्रनाथ ने नगर के मिठाई के दुकानों सैम्पल लिया.
बैरिया प्रतिनिधि के मुताबिक इस अभियान से बाजार के मिठाई दुकानदारों में खलबली मच गयी. उपजिलाधिकारी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर मिलावटी व दूषित लगने वाले सामानों का सेम्पल लिए गए हैं. इसका लैब मे जांच होगा. जिनके यहां गड़बड़ी पाई जाएगी, उन पर दणडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
https://ballialive.in/9328/fine-of-four-million-three-shops-including-swad-restaurant-in-ballia-city/
बिल्थरारोड प्रतिनिधि के मुताबिक दीपावली व गोवर्धन पूजा त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खोये व सिंथेटिक दूध से बनाई गई मिठाइयों को लेकर दुकानो की चल रही पूरे प्रदेश में सघन अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया. बिल्थरारोड की दो प्रतिष्ठित दुकानों को छोड़कर अन्य दुकाने बंद रही. नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित श्रीनिवास मिष्ठान भण्डार व कैलाश मिष्ठान भण्डार का खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्रनाथ ने मिठाइयो का सेम्पल लिया. कैलाश मिष्ठान भण्डार के संचालक पवन कुमार गुप्ता उर्फ़ मोनू ने बताया कि हर साल हमारी दुकान की मिठाइयो का सेम्पल लिया जाता है. इससे मिठाइयो की शुद्धता की परख व दुकान की पारदर्शिता बनी रहती है.
Must Read These:
खेल कूद में काव्य पाठ, इ देख गंवई हुनर के ठाट
शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय का अंकपत्र उपलब्ध