


बलिया। यूपी में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है. सात जिलो में 49 सीटों पर मतदान, सुबह 9 बजे तक सात जिलों में 11%मतदान, सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 12.50% मऊ में, सब से कम 9.1% देवरिया में वोटिंग. बलिया जिले में सुबह 9:00 बजे तक 11% वोटिंग.


- फेफना विधानसभा में सपा-बसपा प्रत्याशियों के बेटों के बीच में झड़प. छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज.
- सिकन्दरपुर के भाग सं. 120 पर ईवीएम खराब होने से आधे घंटे देर से शुरू हुआ मतदान.
रानीगंज, बैरिया को पोलिंग बूथों का नजारा - सख्त व्यवस्था के बीच प्राथमिक विद्यालय, रानीगंज, बैरिया में मतदान चार बूथों पर नियत समय से शुरू हो गया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ मतदाताओं को लाइन से बूथों मे भेजते रहे.