नगर पंचायत बैरिया में विकास के लिए सरकार ने दिया साढ़े नौ करोड़ रुपये

शुरुआत में ही लगा भ्रष्टाचार की साजिश का आरोप

बैरिया (बलिया)। नवसृजित बैरिया टाउन एरिया के विकास के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तीन किस्तो में 9 करोड़ 53 लाख 78 हजार रुपये मंजूर किये गए है. नया सवेरा नगर विकास योजना के तहत 3 जनवरी 2017 को 1 करोड़ 40 लाख रुपये, उसी दिन पुनः 5 करोड़ 20 लाख 41 रुपये और फिर उसी ही दिन 2 करोड़ 93 लाख 37 लाख रुपये स्वीकृत किये गए है. बावजूद इसके यहां विकास कार्य गति पकड़ती दिखाई नहीं दे रही हैं. जबकि टेंडर प्रक्रिया को कागजी तौर पर अमली जामा पहनाया जा चुका है.

बैरिया के प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मनटन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रमुख सचिव नगर विकास तथा जिलाधिकारी बलिया से शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए विधानसभा सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कागज में टेंडर प्रक्रिया संपादित कर दिया गया है. टेंडर की कार्रवाई चुपके चुपके कर दी गयी. शिकायतकर्ता मंटन वर्मा ने टेन्डर प्रक्रिया की जाँच कर कार्रवाई व इसे सरकारी स्तर पर इस रूप मे सार्वजनिक करने की मांग की है कि बैरिया नगर पंचायत के लोग इसके बारे मे सच जान सकें. ऐसा न होने की दशा में बैरिया मे जनान्दोलन की चेतावनी दी है. कहा है कि अभी शुरुआत भी नहीं हुआ कि बन्दरबाट का जुगाड़ लगने लगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’