बलिया। जनपद में कुल 546 विद्यालय वित्तविहीन एवं वित्त पोषित है, जिसमें 91 वित्तपोषित है. इसके साथ 28 राजकीय विद्यालय एवं 29 वित्तविहीन संस्कृत विद्यालय है, इस प्रकार कुल 603 विद्यालय है. जिसमें से माध्यमिक शिक्षा परिषद् के 456 विद्यालयों में से 317 विद्यालय 2017 के परीक्षा हेतु केन्द्र बनाये गए. परीक्षा 21 अप्रैल तक सम्पन्न करायी जायेगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु हाईस्कूल कीया 5,69,000 एवं इण्टर की 6,14,000 इस प्रकार कुल 11,83,000 उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई, जिस हेतु मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किया गया है. बताया कि लगभग 9 विद्यालय प्रति सेक्टर मजिस्ट्रेट दिया गया है तथा 26 अति संवेदनशील विद्यालय केन्द्र बनाये गये है. जिसमें 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. परीक्षा को शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर-7953488102, 9559429465 है.
जिला विद्यालय निरीक्षक का मोबाइल नम्बर-9454457361 है. प्रतिदिन सचल दस्ते के साथ परीक्षा सम्पन्न करायी जा रही है. बताया कि परीक्षा के दौरान अब तक 181 छात्र/छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गये एवं कुल 1,82,179 परीक्षार्थियों में से 86,134 परीक्षार्थियों (छात्र/छात्रा) ने परीक्षा को छोड़ दिया. आज तक दो सौ पंचास विद्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी, एसडीएम एवं सचल दस्ता द्वारा किया गया इस दौरान 12 कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त किया गया तथा दो केन्द्र व्यवस्थापक बदले जा चुके है एवं दो केन्द्रों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है इसके साथ ही 10 विद्यालय को डिबार करने की कार्रवाई की गयी है.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि टाट पट्टी पर बैठाने एवं श्याम पट्ट का लेपन न करने वाले केन्द्र व्यवस्थापक को चेतावनी दी है कि तत्काल उक्त कार्य पर अमल नहीं किया तो वेतन रोकने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराते हुए स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी.