85 महंगे मोबाइल बरामद स्वामियों को वापस

85 expensive mobiles returned to recovered owners
85 महंगे मोबाइल बरामद स्वामियों को वापस

बलिया. जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आमजन के गुम/खोए हुए 85 महंगे मोबाइल सेट को जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रूपये है, रिकवर किया गया. सभी मोबाइल को सम्बंधित थाने के माध्यम से मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया.
मोबाइलों के गुम/खोने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द के आदेश पर पुलिस कैंप कार्यालय पर मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) गठित किया गया. लगातार प्रयास कर सर्विलांस सेल ने विभिन्न जगहों से कुल 85 अदद मोबाइल (कीमत लगभग 14 लाख रूपये) को बरामद कर लिया, जिन्हें सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया गया जिसे मोबाइल स्वामियों को थाना परिसर पर बुलाकर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किया गया. सभी मोबाइल स्वामियों ने अपना अपना मोबाइल पाकर पुलिस टीम की प्रशंसा की.
मोबाइलों को रिकवर करने वाली सर्विलांस टीम में उ0नि0 अजय यादव, मु.आरक्षी रोहित कुमार, राकेश यादव, आरक्षी विकास सिंह, विनोद रघुवंशी, अर्जुन यादव थे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’