81 दीपों की अखण्ड दीप ज्योति से जगमगाया काली मंदिर

सुखपुरा (बलिया)। समीपवर्ती ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के अहरापर स्थित मां काली मन्दिर के वार्षिकोत्सव पर क्षेत्र के लोगो ने माँ काली का पूजन अर्चन किया. इस मौके पर मन्दिर प्रांगण मे दस फिट ऊंचा, नौ तला अखण्ड ज्योति दीपक की स्थापना किया गया. पुजारी सरल के प्रयास से 81 दीपों का यह अखण्ड ज्योति दीप की स्थापना विधिवत पूजन अर्चन के बाद पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने दीप जला कर किया. जब दीप जलाया जा रहा था तब हजारों की संख्या मे वहाँ उपस्थित नर नारियो द्वारा माँ काली की जयकारे से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. गांव के लोगो द्वारा भण्डारे का आयोजन भी किया गया. जिसमे हजारों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया. क्षेत्र के लिए यह अनोखा अखण्ड ज्योति देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग एकत्रित थे. इस मौके पर नन्द जी, सरजू, मुन्ना, देवनन्दन, राजू , मून्ना आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’