
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने सोमवार को जिला प्रशासन का पुतला फूंका. बताते चले कि 16 जून को डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता उमेश गुप्त के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे. इसके पूर्व छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. छात्र नेताओं का कहना है कि अधिकारी की पिटाई के बाद भी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना इस बात को साबित करता है कि बलिया में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
बाबुओं की दबंगई के आगे अफसर नतमस्तक हैं – छात्र
छात्रों का कहना है कि अधिकारी बाबुओं की दबंगई के आगे नतमस्तक है. बलिया की बागी धरती अत्याचार व अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं करती. प्रदर्शनकारियों ने डीएम से एक बार फिर उमेश गुप्त के साथ बदसलूकी करने वाले कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. कुंवर सिंह चौराहे पर जहां मानवेन्द्र विक्रम सिंह, राकेश सिंह, मिथिलेश यादव, अभिषेक यादव, जावेद कमर खां, आनंद विक्रम सिंह, विनित सिंह, सूर्यप्रताप, आशीष प्रताप, छुटकन यादव ने पुतला दहन किया, वहीं टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस के नेतृत्व में किशन प्रताप सिंह, डिंकू सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, चन्द्रभूषण पाण्डेय, पवन राय, संजीत सिंह, विशाल कुमार, बृजेश सिंह आदि पुतला दहन किया. इसके अलावा एससी कालेज के मुख्य द्वार पर अविनाश सिंह नंदन के नेतृत्व में भी डीआरडीए प्रकरण को लेकर छात्रों ने प्रशासन का पुतला फूंका. इसमें अविनाश सिंह नंदन, राहुल मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, जगदीश चौबे, शनि राय, रविशंकर यादव, नंदू यादव, मनीष तिवारी, पवन राय आदि शामिल रहे.