मारपीट के मामले में 17 के खिलाफ एफआईआर, कार्रवाई शुरू

सिकन्दरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव में बुधवार की शाम धर्म स्थल पर भजन बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घर में घुस कर मारा पीटा.

इसे भी पढ़ें – भूड़ाडीह गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट

इस वारदात में एक महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को सीएससी खेजुरी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढें – मारपीट के मामले में सीयर के आरक्षी लाइन हाजिर

पीड़ित पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने 17 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाई शुरू कर दी है. भूड़ाडीह गांव में रोज की भांति धर्म स्थल पर लाउडस्पीकर से भजन बज रहा था, जो दूसरे समुदाय को नागवार लगा, बुधवार की शाम दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने अचानक यह कहते हुए हमला बोल दिया कि तुम्हारा भजन नहीं बजेगा और बिना कुछ कहे पीटने लगे. यह देख उनके परिजन जब मौके पर आए तो मनबढ़ युवकों ने उन्हें भी मारना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें – नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट में आठ घायल

इतना ही नहीं घरों में घुसकर महिलाओं की भी पिटाई कर दी. घायलों में राहुल, दीपक, जंग बहादुर, रामपुकार, कृष्णा, राहुल शर्मा, तुलसी देवी शामिल हैं. दीपक, राहुल शर्मा, तुलसी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तुलसी देवी ने बताया कि दूसरे समुदाय के युवक हम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – ठीका तपनी गांव में पंचायत में ही हो गई थी मारपीट

मौके पर पहुंचे  भाजपा जिला उपाध्यक्ष  माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि घटना के तुरंत बाद  पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करना काबीलेतारीफ है. अब पुलिस प्रशासन को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए तथा इस प्रकार अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए. भाजपा नेता अरविन्द राय ने भी घटना की घोर निंदा की है.

इसे भी पढ़ें – कोटे की दुकान को लेकर भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट

मारपीट की घटना में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी – लखन लाल सरोज, सीओ

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर के हरदिया गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’