रेवती शिविर में पहले दिन दिया गया 734 विद्युत कनेक्शन 

​रेवती (बलिया)। सोमवार को स्थानीय बड़ी बाजार स्थित पर बड़ी मठिया प्रांगण में आयोजित विद्युत कनेक्शन दो दिवसीय कैंप के प्रथम दिन  734 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया गया.

नि:शुल्क कनेक्शन प्राप्त करने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित जिलाधिकारी व विद्युत विभाग के एक्सईएन से कैम्प की मांग करने वाले समाजसेवी बब्लू पाण्डेय को भीड़ को सम्भालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शाम 5 बजे तक भारी भीड़ रही. विद्युत विभाग के जेई आनंद कुमार ने बताया कि यह कैंप मंगलवार को भी चलेगा. 734 उपभोक्ताओं को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है. सशुल्क कनेक्शन लेने के लिए एक किलो वाट हेतु 1755 तथा 2 किलो वाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए 2105 रुपए जमा कराए जाएंगे. लोग जरूरी प्रपत्रों के साथ मंगलवार को विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’