रेवती (बलिया)। सोमवार को स्थानीय बड़ी बाजार स्थित पर बड़ी मठिया प्रांगण में आयोजित विद्युत कनेक्शन दो दिवसीय कैंप के प्रथम दिन 734 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया गया.
नि:शुल्क कनेक्शन प्राप्त करने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित जिलाधिकारी व विद्युत विभाग के एक्सईएन से कैम्प की मांग करने वाले समाजसेवी बब्लू पाण्डेय को भीड़ को सम्भालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शाम 5 बजे तक भारी भीड़ रही. विद्युत विभाग के जेई आनंद कुमार ने बताया कि यह कैंप मंगलवार को भी चलेगा. 734 उपभोक्ताओं को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है. सशुल्क कनेक्शन लेने के लिए एक किलो वाट हेतु 1755 तथा 2 किलो वाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए 2105 रुपए जमा कराए जाएंगे. लोग जरूरी प्रपत्रों के साथ मंगलवार को विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं.