http://https://youtu.be/0PkxB7CUjho
बैरिया(बलिया)। क्षेत्र में 70वां गणतन्त्र दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस पर्व की सबसे ज्यादा खुशी व उल्लास छोटे बच्चों में देखने को मिला. अधिकांश विद्यालयों में प्रभातफेरी कर बच्चों ने अमर शहीदों के जयकारे लगाए.
नगर पंचायत दफ्तर पर अध्यक्ष शान्ति देवी, पंचायत भवन कोटवां पर प्रधान जनक दुलारी, मधुबनी मे प्रधान किरन देवी, डा लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर प्रबंधक शकुन्तला देवी, द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय में संस्थापक डा नरेन्द्र बहादुर राय, ज्ञान भारती विद्यालय रानीगंज में शिवजी तिवारी ने ध्वजारोहण किया.
इस प्रकार सरकारी व निजी संस्थानों पर संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर आपसी एकता व अखण्डता तथा देशभक्ति का संदेश दिया. अधिकांश विद्यालयों में देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चले.