बैरिया (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव में सर्पदंश से उपेंद्र राम (18) की शुक्रवार की रात को मौत हो गई. वह रात को खाना खाकर अपने बिस्तर पर सोने के लिए गया. इसी बीच पहले से बिस्तर पर बैठे सांप ने उसे डंस लिया.
इन्हें भी पढ़ें
बाढ़ में बह गई मासूम, किशोरी को सांप ने डंसा
सांप के डंसने से किशोर समेत तीन की मौत, दो गंभीर
गड़वार में सांप के डंसने से दो किशोरों की मौत
शोभाछपरा में सर्पदंश से महिला की मौत