बलिया। जीएसटी के सफल क्रियान्वयन तथा व्यापारियों, उद्यमियों की कठिनाइयों के निराकरण के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने वाणिज्य कर विभाग के ही सात अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है.
इन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तहसील मुख्यालयों पर उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर स्टाॅक होल्डर जिनमें व्यापारी, उद्यमी आदि सम्मिलित होते हैं, की आईटी तथा इन्फ्रास्टक्चर से सम्बन्धित कठिनाइयों को गम्भीरता से निराकरण कराएंगे. जनपद मुख्यालय के लिए वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर कौशल श्रीवास्तव (7235003433) को, रसड़ा तहसील के लिए असिस्टैंट कमिश्नर आनंद राय (7235003449) को नोडल बनाया है. सदर तहसील के लिए असिस्टैंट कमिश्नर जयंत सिंह (7235003450) को, सिकंदरपुर के लिए विवेक कुमार (7235003451) को, बैरिया के लिए दिलीप प्रियदर्शी (7235003452) को, बेल्थरारोड के लिए वाणिज्य कर अधिकारी रविन्द्र नाथ राम (7235003495) को तथा बांसडीह तहसील के लिए मनोज कुमार (7235003494) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.