रसड़ा तहसील में भाजपाइयों ने दिया धरना

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय तहसील प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार  को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

उप जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौपा. कार्यकर्ताओं ने चेताया की उनकी मांगों को अविलम्ब पूरा नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. भाजपा कार्यकर्ता सिसवार खुर्द में जर्जर विद्युत खम्भों को बदलने के साथ साथ पूरे गांव में विद्युतीकरण करने , सिसवारखुर्द गांव में समय से विद्युत आपूर्ति बहाल करने के साथ साथ सब-स्टेशन पर तैनात जेई की अवैध वसूली बंद कराने, जाम सब- स्टेशन पर तैनात भ्रष्ट जेई को तुरन्त निलंबित करने, अम्बेडकर स्थान का क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल  को बनवाने के साथ ही सिसवार खुर्द में लालचन्द यादव के घर से पारस यादव के घर तक कीचड़ युक्त सड़क को अविलम्ब बनवाने की मांग कर रहे थे. जिलामंत्री भूपेन्द्र नाथ सिंह, राम भवन सिंह पप्पू, राजेश कुशवाहा, कमलेश कुमार चौबे, हिरामन राम, शिव शागर वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, आशुतोष वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे. अध्यक्षता ग्रामप्रधान सुनील कुमार मौर्या एवं संचालन निवर्तमान नगर अध्यक्ष संदीप कुमार सोनी ने किया.

 

बलिया लाइव की लेटेस्ट खबरें 

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’