भड़सर गंगा घाट पर होगी शहीद राजेश की अंत्येष्टि

बलिया। कश्मीर के उरी में फिदायिनी हमले में शहीद हुए राजेश कुमार यादव का शव दुबहड़ पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी एवं राज्य सरकार की ओर से एमएलसी एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंबिका चौधरी अंत्येष्टि कार्यक्रम में भाग लेंगे. घंटे भर बाद शव पहुंचने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें – उरी के शहीदों में बलिया के राजेश कुमार यादव भी

मंगलवार की सुबह शहीद राजेश के शव पहुंचने के इंतजार में थाने पर बैठे एसडीएम गिरिजा शंकर सिंह, सीओ कृष्ण चंद्र सिंह, थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी एवं ग्राम प्रधान गण. (फोटो – बलिया लाइव)
मंगलवार की सुबह शहीद राजेश के शव पहुंचने के इंतजार में थाने पर बैठे एसडीएम गिरिजा शंकर सिंह, सीओ कृष्ण चंद्र सिंह, थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी एवं ग्राम प्रधान गण. (फोटो – बलिया लाइव)

पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार. मुखाग्नि शहीद का छोटा भाई देगा. शहीद राजेश के घर पर आने वालों का तांता लगा हुआ है. दुबहर थाने पर सदर उपजिलाधिकारी गिरिजा शंकर सिंह, नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह, थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी, ग्राम प्रधान बिट्टू मिश्र, नगवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक, जनाड़ी के ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय, मीडियाकर्मी इंतजार में बैठे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – एहसे जतना बतियावे के बा अबहिंए हमरा से बतिया ले रे माई

शहीद के आवास से मात्र आधा किलोमीटर दूर गंगा तट पर भड़सर घाट जौहरी माई के स्थान पर मुखाग्नि देने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है. इस मौके पर सभी दलों के नेताओं एवं क्षेत्र की जनता की भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती

जिला प्रशासन की ओर से डीएम गोविंद राजू एनएस एवं पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के भाग लेने की उम्मीद है. दुबहर गांव स्थित यादव का डेरा में शहीद राजेश कुमार यादव के परिजनों को सांत्वना देने भाजपा नेता अनूप चौबे, पूप्पू गुप्ता, घोड़हरा, विंदेश्वरी पांडेय, अक्षयवर और घनश्याम चतुर्वेदी इत्यादि भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – बीस दिन पहले ही घर आए थे  लांस नायक राजेश

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “भड़सर गंगा घाट पर होगी शहीद राजेश की अंत्येष्टि”

Comments are closed.