बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसी गांव के यादव डेरा का निवासी राजेश कुमार यादव (36) पुत्र स्वर्गीय देव किशन यादव 18 सितंबर को सुबह 5:30 बजे उरी में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गया.
इसे भी पढ़ें –बीस दिन पहले ही घर आए थे लांस नायक राजेश
इसकी जानकारी सोमवार को दोपहर में थाना एवं परिजनों को हुई. शहीद होने की खबर सुनते ही राजेश कुमार यादव के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. दुबहर थाना क्षेत्र पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह पहुंच चुके हैं. उन्होंने शहीद राजेश कुमार यादव के परिजनों से आवश्यक जानकारियां ली और उन्हें ढाढस बंधाया. कहा कि देश के लिए शहीद होकर राजेश कुमार यादव ने बलिया जनपद के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें – गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.