गंगा के बाद अब घाघरा ने भी पैंतरा बदला, होश उड़े

सिकन्दरपुर (बलिया)। घाघरा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि शुरू हो गई है. पानी के तेज बहाव  को देख भूमि व फसलों को होने वाली भारी क्षति की आशंका से दियारा क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी है.

इसे भी पढ़ें – अब गंगा की उतरती लहरों का कहर

पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में लगभग 5 फीट की वृद्धि हुई है. दो दिन पहले नदी के जलस्तर में धीमी गति से वृद्धि शुरू हुई थी, जो क्रमशः तीव्र गति से बढ़ती जा रही है. नदी के जल स्तर के बढ़ने से बाढ़ का पानी पुराने ऊपरी छाड़नों तक बढ़ता जा रहा है, यदि यह वृद्धि इसी प्रकार जारी रही तो अगले 12 घंटों में पानी दियारा के ऊपरी भागों में फैल जाएगा.

इसे भी पढ़ें – गंगा का जलस्तर घटाव पर, मगर कटान से धुकधुकी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’