ननिहाल आए युवक पर 6 बदमाशों ने की फायरिंग, युवक घायल

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव- सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरौली (बड़ागांव) के नजदीक स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया।


घायल युवक ने अपना नाम पृथ्वी यादव (19) मऊ जनपद के मिश्रौली गांव घोसी थाना निवासी बताया उसके अनुसार वह अपने ननिहाल उभांव थाना क्षेत्र के जीउतपुरा गांव में आया था। रविवार को सायंकाल दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने पृथ्वी को गोली मारी। उसने पुलिस को हमला करने वालों का नाम भी बताया। युवक का कहना है कि उसे घात से वहां बुलाकर मारा गया है।

वहीं थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया की मामले मे नामजद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इनके बीच आपसी विवाद चल रहा था, किसी ने उसके यहां होने की सूचना दे दी,थानाध्यक्ष के अनुसार वहा फायरिंग हुई है। पुलिस द्वारा जरूरी कार्यवाई की जा रही है।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’