गरीब नवाज ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत

बलिया। रेवती रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की देर शाम अप गरीब नवाज एक्सप्रेस के इंजन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव मौके पर पहुंच गए. आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्होंने बताया कि मामला जीआरपी के इलाके का है. जीआरपी द्वारा ही शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें – फेफना में लबे सड़क दबंगों ने ली किसान की जान

बताया जाता है कि गरीब नवाज एक्सप्रेस के इंजन की चपेट में आऩे से छट्ठू तुरहा (24) पुत्र छितेश्वर तुरहा निवासी गायघाट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. छट्ठू ट्रेन पकडने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही गरीब नवाज की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गायघाट के ही ईरिक्शा चालक सूरज की नजर जब उसके शव पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना उसने परिजनों को दी. करीब एक घंटे बाद रोते बिलखते पिता तथा भाई मौके पर पहुंचे. तीन भाइयों में छट्ठू सबसे छोटा था. राजेश और कमलेश का वह छोटा भाई था.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में सांड़ ने ली किसान की जान

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’