रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव में मंगलवार की सुबह 9 बजे भैस चराते समय एक किसान को सांड ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. आस पास के लोग गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे. हालांकि रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – फेफना में लबे सड़क दबंगों ने ली किसान की जान
नदौली निवासी राम प्रवेश यादव (32) पुत्र स्व. श्रीकिशुन यादव भैंस चरा रहे थे. उसी समय सांड़ भैंस को परेशान करने लगा. राम प्रवेश ने साड़ को भगाने का प्रयास किया. आक्रोशित सांड़ ने राम प्रवेश पर हमला बोल दिया. आस पास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक सांड़ रामप्रवेश को गम्भीर रूप से घायल कर चुका था. इलाज के लिए मऊ ले जाते समय राम प्रवेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में लाठी-डंडे से पीटकर बुजुर्ग की हत्या