57 मजिस्ट्रेटों की निगरानी में प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षा

बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सात फरवरी दिन गुरूवार को दो पालियों में प्रारम्भ हुई. परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए 57 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है. बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए 234 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है.

गुरूवार को हाईस्कूल की परीक्षा प्रातः आठ बजे प्रारम्भ हुई. पहले दिन संगीत गायन की परीक्षा हुई. दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र तथा तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई. परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए जनपद को छः जोनल तथा 27 सेक्टर में बांटा गया है. सभी परगना मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 24 अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने छः सचल दस्ता का गठन किया है. एक टीम को स्वयं देखने के साथ ही अन्य पांच टीमों के लिए सह-जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट के प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल तिवारी तथा प्रफुल्ल कुमार को प्रभारी बनाया गया है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’