रसड़ा के श्रीनाथ बाबा सरोवर में युवक डूबा, मौत

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। रसडा नगर के श्रीनाथ बाबा सरोवर में मंगलवार को स्नान करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी राजेश शर्मा उर्फ अटल (18)  पुत्र परमानंद शर्मा गया हुआ था. गहरे पानी में फिसल जाने की वजह से वह डूबने लगा, इसकी भनक लगने पर आसपास के लोगों ने उसे निकाला और रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. हालांकि चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE