चोरी गई बाइक बरामद, तीन का चालान

सिकंदरपुर (बलिया)। बस स्टेशन चौराहा पर बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्र ने चोरी की बाइक सहित तीन लोगों को पकड़ कर चालान कर दिया.

चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सुरेश चंद्र मिश्र
चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सुरेश चंद्र मिश्र

इसे भी पढ़ें – राजमार्ग जाम करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पकड़ी गई बाइक  बीते 29 अगस्त को स्टेट बैंक की शाखा के सामने से चोरों ने उठा लिया था. वह सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारीखपुर निवासी सोहराब खान की हीरो होंडा ग्लैमर यूपी 60 एल 8083 थी. सोहराब 29 अगस्त को स्टेट बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आए थे. जमा करके वह वापस पार्किंग वाली जगह पर आए तो मौके पर गाड़ी नहीं थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी इसी दौरान बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर तीन युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – समायोजन से वंचित 418 शिक्षा मित्र मायूस

पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ जब शुरू किया तो उनके पास गाड़ी के कागजात नहीं मिले. इसके बाद पुलिस तीनों को वाहन सहित थाने ले गई. उनसे पूछताछ शुरू किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वाहन चोरी की है. उन्होंने अपना नाम मनियर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजू ठठेरा, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर बाजार निवासी रणजीत बहादुर सिंह व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक खान गांव निवासी राजू राजभर बताया. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में धारा 379/411 आईपीसी के तहत उनका चालान कर दिया.

इसे भी पढ़ें – किसी बाढ़ पीड़ित को लोगों ने भूखा नहीं सोने दिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’