दोकटी में कपड़े-गहने उड़ा ले गए चोर

बलिया। पड़ोसी के यहां डीजे की धुन बज रही थी. इस शोर शराबे का पूरा पूरा फायदा चोरों ने उठाया और दोकटी थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणछपरा में पूरा घर खंगाल ले गए.

इसे भी पढ़ें – सब्जियों में प्रतिबन्धित आक्सिटोसिन का इस्तेमाल

बताया जाता है कि दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव में चोरों ने डीजे की धुन का फायदा उठाया. सोमवार की रात भीषण गर्मी के चलते लक्ष्मण छपरा निवासी तेज नारायण पांडेय के परिवार की सभी महिलाएं छत पर सो रही थी. श्री पांडेय स्वयं बाहर बरामदे में सो रहे थे. बगल के एक परिवार के यहां डीजे बज रहा था. चोर इसी दौरान सीढी लगा कर छत के सहारे आंगन में उतर आए. अंधेरे का फायदा उठाते हुए कीमती कपड़े एवं सोने के गहने चुरा ले गए. इसकी जानकारी मंगलवार को घर में उस समय हुई, जब तेज नारायण पांडेय की पुत्रवधू किसी बच्चे को प्यास लगने पर पानी लेने के लिए आंगन में आई. कमरों के दरवाजे खुले देखकर उसके होश उड़ गए. श्री पांडेय ने इसकी जानकारी दोकटी पुलिस को दी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे ने कहा है कि शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – दिनदहाड़े गड़वार में किशोरी के साथ दुष्कर्म

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE