2016 के कटान से बेघर लोगों को अब तक नहीं मिला मुआवजा, बैठे अनशन पर

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के आश्वासन पर समाप्त हुआ अनशन

रामगढ़(बलिया)। श्रीनगर के कटान पीड़ित गुरुवार को सुघर छपरा ढाले पर मुवावजा की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये. कटान पीड़ितों ने आरोप लागया की कई बार जिलाधकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजा खटखटाया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई. जिसके चलते आज हम पीड़ितो को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. इसी दौरान दुबे छपरा रिंग बंधे का निरीक्षण कर लौट रहे राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की नजर आमरण अनशन पर बैठे लोगों पर पड़ी. मौके पर पहुंच कटान पीड़ितों से बातचीत की. जिसके बाद 2 अक्टूबर तक मुवावजा दिलाने के आश्वासन पर कटान पीड़ितों ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया.

बताते चले कि 2016 में आई बाढ़ में श्रीनगर के 107 परिवारो का रिहायशी मकान गंगा में समाहित हो गया था. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने कटान पीड़ितों की सूची बनकर तहसील प्रशासन को सौंपा था. लेकिन आज तक एक फूटी कौड़ी भी नही मिली. इससे आजिज आकर पीड़ितों ने आमरण अनशन का रुख अखितयार करना पड़ा. इस मौके पर नागेंद्र सिंह, नारायण सिंह, बीरबल राम, नवल किशोर मिश्र, सुदर्शन सिंह, सुधाकर मिश्र, शुशील कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’