सिकंदरपुर (बलिया)। आज चिकित्सक का पेशा जहा पूर्णत: व्यवसाय बन चुका है. वहीं, कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं, जो मानव सेवा को ही अपना लक्ष्य बना लिए हैं.
इसे भी पढ़ें – जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ
ऐसे ही लोगों में से एक हैं क्षेत्र के सिवान कला निवासी और होम्योपैथिक के डॉक्टर मुसाफिर चौहान. जो चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की सेवा में अपना जीवन अर्पण कर रहे हैं. और अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. गायत्री परिवार से संबंध रखने वाले डॉक्टर साहब जहां सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे पर चौहान होम्यो क्लीनिक के नाम से अपना क्लीनिक भी चलाते हैं, वहीं अपने पैतृक गांव सिवान कला में मां गायत्री सेवा आश्रम भी खोल रखा है.
इसे भी पढ़ें – जानिए शुक्रवार को जिले में क्या क्या हुआ
वे वहां प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम को 6:00 बजे से देर रात तक निःस्वार्थ भाव से निशुल्क रोगियों का इलाज करते हैं. उनका कहना है कि भारत माता की सच्ची सेवा समाज सेवा ही है. इस सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. असहायों की सेवा ही उनका लक्ष्य है. स्वभाव से मृदुल भाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के डॉक्टर चौहान को क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लोग भी भली भांति जानते हैं तथा दूर दूर से लोग उनसे इलाज कराने के लिए उनके पैतृक गांव के आश्रम पर तथा क्लीनिक पर आते हैं.
इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ