बलिया। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी विभाग को इस अभियान में गम्भीरता से कार्य करने को कहा. साथ ही इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने का निर्देश दिया.
बैठक में सीएमओ डॉ.पीके सिंह ने अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्य की रूपरेखा को बताई. भरोसा दिलाया कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित नहीं रहेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रतिबन्धित वैक्सीन का प्रयोग कत्तई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. सभी चिकित्साधिकारी अपने सुपरवाइजर को माइक्रोप्लान की जानकारी देंगे तथा सुपरवाइजर क्षेत्रीय टीम को बताएंगे. वैक्सीन की गुणवत्ता भी बेहतर हो. अभियान के दिन सभी स्कूल अवश्य खुले रहें. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, एएसपी रामयज्ञ यादव, डीपीएम मनोज कुमार, सभी एसीएमओ, सीडीपीओ, चिकित्साधिकारी मौजूद रहे.
सीएमओ ने बताया कि जनपद की कुल जनसंख्या 32,23,642 है. इनमें पोलियो कि खुराक पीने वाले सम्भावित बच्चों की संख्या 4,92,635 है, इसके लिए 1601 बूथ बने है. घर घर भ्रमण करने के लिए 834 टीम तथा 90 ट्रांजिट एवं मोबाइल टीम बनी है. बूथ पर वेक्सीनेटरों की संख्या 3202 तथा घर-घर भ्रमण करने वाली टीम के वेक्सीनेटरों की संख्या 1860 है. बूथ के लिए 320 पर्यवेक्षक तथा घर-घर भ्रमण करने वाली टीम के 297 पर्यवेक्षक रहेंगे. यह भी बताया कि शीत श्रृंखला बनाये रखने के लिए भी जरूरी संसाधनों की पूरी व्यवस्था है.