रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जमकर चले लाठी डंडे. इस वारदात में दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा की खबरें
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया गया. जिसमे पांच लोगों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. पुलिस मामले छान बीन में जुट गयी है. इन दोनों पक्षो में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी, फिर क्या था. दोनों पक्षों में लाठियां चटकने लगी, जिससे एक पक्ष से राजेश कुमार (22), अनुज कुमार (12), मनभावती देवी (50), सुरेश राम (55), सोनम (19) तथा दूसरे पक्ष के आदित्य (19) व सुमेश्वर (70) घायल हो गए. मालूम हो कि इनमें गंभीर रूप से घायल राजेश, अनुज, सुरेश, आदित्य और सुमेश्वर को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर की खबरें