निकाय चुनाव को लेकर 480 मतदान कर्मियों को किया गया ट्रेंड

निकाय चुनाव को लेकर 480 मतदान कर्मियों को किया गया ट्रेंड

बलिया. नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण गंगा बहुउद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इसमें पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित कुल 480 कर्मी शामिल हुए.

प्रशिक्षण में ज़िला विकास अधिकारी राज़ितराम मिश्रा ने कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जो भी भ्रांति है उसे यही पूछ कर दूर कर लें.

जितनी अच्छी जानकारी होगी उतनी ही आसान प्रक्रिया आपके लिए होगी. प्रशिक्षण अधिकारी राम बहाल ने भी मतदान प्रक्रिया की ज़रूरी बारीकियों को साझा किया. इस दौरान ज़िला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, उप निदेशक कृषि इंद्राज, वरिष्ठ सहायक सूरज राय सहित अन्य अधिकारी थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’