लखनऊ/बलिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में सियासी शोरशराबा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. शुक्रवार को बॉलीवुड अदाकारा सुल्तानपुर की मलिका राजपूत और बलिया के व्यापारी नेता व तेलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गांधी समेत कुल 34 लोग प्रदेश बीजेपी में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – द्वाबा के ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, रिंग बांध फिलहाल सुरक्षित
बीजेपी ज्वाइन करने वालों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला भी शामिल हैं. अरविंद गांधी समेत इन सभी लोगों को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सदस्यता ग्रहण कराई. लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक साथ इतने लोगों के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के चलते समर्थकों का हुजूम लगा रहा. इसके चलते पार्टी कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा.
इसे भी पढ़ें – राहत सामग्री का लूटपाट कर रहे हैं दबंग – राजश्री
Bjp m samil hote bade bhai Arbind ghandi .